मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शुक्रवार को चैत्र नवरात्र मेला 2023 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में चैत्र नवरात्र मेला 2023 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में अभी तक की सूरक्षा एवं व्यवस्था प्रबन्धन के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारीयों एवं विभागाध्यक्षों के साथ गोष्ठी कर समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारीयों व विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, मेला प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।