प्रयागराज (दीपक शुक्ला) भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अनामिका चौधरी को एक बार फिर पार्टी का प्रदेश मंत्री बनाया गया । रविवार को भाजपा युवा नेता शिवम पाण्डेय के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है । भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फोन के माध्यम से बधाई दी ।
भाजपा नेता शिवम पाण्डेय ने बताया कि अनामिका चौधरी पूर्व में उप महापौर और भारतीय जनता पार्टी से करछना विधानसभा से विधायक प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य हैं ।
कार्यक्रम के दौरान दीपांशु पाण्डेय, सत्यम द्विवेदी, विशाल चौबे, आयूष मिश्रा, राहुल दुबे , शनि दुबे आदि ने बधाई दी ।