डॉ चन्द्रमोहन सिंह की शिकायत पर हुई जांच, पुनः होगा चुनाव
प्रयागराज (के. एन. शुक्ला उर्फ घंटी शुक्ला)। मेजा के शुकुलपुर में साधन सहकारी समिति के चुनाव में कूटरचित कर प्रपत्र (ट) फाड़कर उपाध्यक्ष एवं भारी संख्या मे डेलीगेटों के बदलने का आरोप लगाया गया है। जिसकी शिकायत भारतीय खाद्य निगम के सदस्य डॉ चन्द्रमोहन सिंह ने उच्चाधिकारियों से की। वहीं उच्चाधिकारियों ने जांच कर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं चुनाव निरस्त कर पुनः निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार साधन सहकारी समिति शुकुलपुर मेजा चुनाव हुआ। जिसमें उपाध्यक्ष शैल कुमारी पत्नी हरिनारायण निवासी ओनौर मेजा निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं आरोप है कि दो दिन बाद प्रपत्र (ट) फाड़ कर फर्जी ढंग से उपाध्यक्ष शिवम पांडेय को बना दिया गया। साधन सहकारी समिति संघ रामनगर और क्रय विक्रय सहकारी बैंक व डीसीएफ में निर्वाचित डेलीगेटों का जो नाम गया था उसको भी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ पप्पू दुबे, निर्वाचन अधिकारी धनंजय कुमार व साधन सहकारी समिति शुकुलपुर के सचिव आशीष मिश्रा द्वारा दुसरे दिन कूट रचित कर प्रपत्र (ट) व रजिस्टर फाड़ कर निर्वाचित सभी संस्थाओं के डेलीगेटों को बदल कर नया डेलीगेट फर्जी ढंग से बना दिया गया। इसकी सूचना होने पर भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ चंद्रमोहन सिंह द्वारा अपने पत्र में लिखित शिकायत शासन और प्रशासन को किया। जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित कर तीन दिवस के अंदर आख्या मांगी गई। जांच द्वारा शिकायत की गई बातों की ऑडियो वीडियो और कागजातों के प्रूफ को पुष्टि और सही मानते हुए उच्चाधिकारियों ने शुकुलपुर समिति चुनाव को निरस्त करते हुए उपरोक्त के ऊपर वैधानिक विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।