मेजारोड, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। सीबीएसई बोर्ड के इग्यारहवी क्लॉस की परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सोमवार को शैक्षिक संस्थानों में सम्मान किया गया। इसके अलावा इन बच्चों के परिवारों में भी जश्न मनाया गया। क्षेत्र के सीबीएसई बोर्ड के आधार पर शैक्षिक कक्षाओं का संचालन करने वाले लगभग कई विद्यालय हैं।सोमवार को इग्यारहवी क्लास का परीक्षा परिणाम आने के बाद श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चों और उनके परिजनों को बधाई देने वालों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में अम्बिका पब्लिक स्कूल में भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन आद्या प्रसाद पांडेय ने बताया कि हाई स्कूल में अंजली शुक्ला 87.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था और स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया एक बार फिर से 11वीं क्लास में भी 78.83% अंक प्राप्त कर स्कूल में पहले रैंक पर रही हैं।विद्यार्थी अंजली शुक्ला से इस संबंध में वार्ता किया गया, तो सफलता का श्रेय गुरुजनों के साथ अपने नाना,नानी, मौसी को दिया है।
इग्यारहवी कक्षा की अंजली शुक्ला ने बताया अभी वह तैयारी कर रही है वह आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। आईएएस बनने के बाद वह लोगों की मदद करेंगी अंजलि ने बताया कि उनके पिता संगम लाल शुक्ला किसान है और माता नीतू शुक्ला गृहणी है। पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अपने नाना सुरेश चंद्र शुक्ला के घर पंडित का पूरा से रहकर पढ़ाई करती है। परिवार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने मन में ठाना है कि वह आईएस बनकर देश की सेवा करेंगे और पढ़ लिख कर अपने माता-पिता सहित मेजा क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती हैं।
अंबिका स्कूल पब्लिक स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अंजली शुक्ला ने बताया है कि स्कूल में शिक्षक अच्छी तैयारी करवाते थे पूरा सिलेबस का स्कूल में अच्छे से अभ्यास करवाया जाता था अगर
कोई सवाल समझ में नहीं आता था तो अच्छे से दोबारा उसे समझाते थे तथा समय-समय पर शिक्षक मोटिवेट करते रहते थे। स्कूल के अध्यापकों द्वारा अच्छी तैयारी करवाने की वजह से वह केवल घर से आकर स्कूल में पढ़ाया गया है।उसे ही रिवाइज करती थी।उनकी मौसी रितु मिश्रा भी समय-समय पर हौसला बढ़ाते रहती थी।