कोई जीप तो कोई वायुयान से,कोई पानी की बोतल तो कोई लड़का लड़की से आजमाएंगे भाग्य
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र के सिरसा और भारतगंज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की सरगर्मियां शुक्रवार से तेज हो गई हैं। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में शेष बचे प्रत्याशियों में चुनावी रंग चढ़ गया है। चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों ने विभिन्न मुद्दों पर वोट मांगना शुरू कर दिया है। कोई निर्दलीय प्रत्याशी जीप तो कोई वायुयान, कोई पानी की बोतल तो कोई लड़का लड़की चुनाव चिन्ह से मतदाताओं को रिझाने में जुट गया है।वहीं कुछ ऊन का गोला, पानी का नल, सितारा,गैस सिलेंडर व कुछ प्रत्याशी सितारा चुनाव चिन्ह पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं।सिरसा से प्रमुख दलों भाजपा,सपा,बसपा, आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह से जीत के लिए दम लगा रहे हैं। वहीं भारतगंज से भाजपा को छोड़कर सभी प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में ताल ठोंकने निकल पड़े हैं।
नगर पंचायत सिरसा के निर्वाचन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव और भारतगंज के निर्वाचन अधिकारी एस डी एम मेजा अनुभव कन्नौजिया ने बताया कि चुनाव चिन्ह सभी प्रत्याशियों की संतुष्टि से आबंटित किया गया। भारतगंज से एक ही चिन्ह की मांग पर लाटरी सिस्टम से चिन्ह आवंटित किया गया और सभी संतुष्ट रहे।हालाकि चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी सीधे प्रचार के लिए निकल पड़े हैं,लेकिन औपचारिक रूप से नामांकन के बाद से ही प्रत्याशी समर्थकों के साथ प्रचार कर रहे थे।
अभी की सर्वे के मुताबिक कही सीधी तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला होगा। दोनों नगर पंचायतों में प्रमुख पार्टी सपा व भाजपा से सीधा मुकाबला होने की संभावना है। भारतगंज में तो त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना प्रबल रूप से दिख रही है।इसके अलावा अन्य दल व निर्दलीय प्रत्याशी भी जोर आजमाइश में रहेंगे।