मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड उरूवा अंतर्गत गोशौरा कलां चंपारण स्टेट स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आगमन को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। संस्था के चेयरमैन सुशील मिश्रा ने बताया कि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक बार निरस्त हो गया था। सुशील मिश्रा द्वारा ऐतिहासिक कार्यक्रम कराने के आश्वासन पर नया प्रोटोकाल जारी किया गया।
सुशील मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम में लगभग दस हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कम से कम सैकड़ों मजदूर लगाए गए हैं। कहा कि बारिश से कार्यक्रम में खलल डालने की संभावना बढ़ी, लेकिन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
विद्यालय की प्रबंधक स्वतंत्र मिश्रा ने स्कूल से जुड़े छात्र व अभिभावकों तथा क्षेत्रीय लोगों से उक्त अवसर पर पहुंचने की अपील की है।