Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नैनी के मलिन बस्ती मे पीएम आवास के गृह प्रवेश मे शामिल हुए डिप्टी सीएम, लाभार्थी के घर किया सहभोज

SV News

नैनी, प्रयागराज (आदर्श शुक्ला)। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को सर्किट हाउस में बैठक के बाद मलिन बस्ती-भीम नगर, नैनी पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), नगर निगम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित श्याम लाल पुत्र स्व0 जोखईराम के यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा लाभार्थीं के परिवार को मकान की चाभी सौंपी। उन्होंने लाभार्थी के परिवार के साथ सहभोज एवं मलिन बस्ती का भ्रमण किया। सहभोज में उपमुख्यमंत्री के साथ लाभार्थीं, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद व अन्य जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए।
मीडिया बंधुओं सेे मुखातिब होते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने आज यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना का धरातलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने बस्ती में बनाये गये प्रधानमंत्री आवास की प्रशंसा करते हुए कहा कि आवास की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। सभी लाभार्थीं अपने आवास से बहुत प्रसन्न है तथा उनकें द्वारा मुझसे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को घर का सपना साकार किए जाने हेतु आभार भी प्रकट किया गया। उपमुख्यमंत्री ने लाभार्थीं के परिवार द्वारा उत्साहपूर्वक कराये गये सहभोज व स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उपमुख्यमंत्री ने बस्ती के सभी लोगो का अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मैं बस्ती के लोगो की तरफ से प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराऊंगा कि सभी लाभार्थीं आवास पाकर बहुत ही आह्लादित है एवं उनका अपने पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। उप मुख्यमंत्री ने कालोनी का भ्रमण कर लोगो का हाल-चाल जाना एवं उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad