मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को शाम भारी बारिश और तेज तूफान से जहां क्षेत्र के कई पेड़ व विद्युत पोल धराशाई हो गए।वहीं कई परिवार खुले में रहने को मजबूर हो गए।मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गुनई निवासी अशोक द्विवेदी खदरहन का पूरा में पक्का मकान तो किसी तरह से बनवाकर तीन शेड लगाकर परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे थे।शुक्रवार की शाम इस परिवार के साथ भारी बारिश और तेज तूफान कहर बनकर बरपा।अशोक ने बताया कि सारा तीन शेड आंधी की भेंट चढ़ गया,जिससे परिवार खुले में रहने को मजबूर हो गया।उन्होंने तहसील प्रशासन से अहैतुक राशि दिए जाने की मांग की है।