Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर सिरसा का विकास जरूरी - योगेश शुक्ल

 भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

सिरसा नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखन केशरी और सभासद प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सदस्य राष्ट्रीय युवा आयोग भारत सरकार योगेश शुक्ल ने पद यात्रा कर जनसमर्थन मांगा । इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा स्मार्ट सिटी के तर्ज पर सिरसा का विकसित होना जरूरी है। सिरसा नगर पंचायत गंगा तट  पर स्थित होने के कारण सिरसा नगर पंचायत मेजा और कोरांव दोनों तहसीलों के लिए एक महत्वपूर्ण, धार्मिक, सांस्कृतिक शैक्षणिक  एवं व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित होने की संभावनाओं से भरा हुआ है।भविष्य में प्रयागराज महानगर पर बढ़ते जनसंख्या दबाव को ध्यान में रखते हुए सिरसा को एक व्यवस्थित उप नगर के रूप में विकसित किया जा सकता है।इसके लिए जरूरी है कि नए सपनों के साथ एक कल्पनाशील नेतृत्व इस टाउन एरिया का नेतृत्व करे। सिरसा को एक स्मार्ट टाउन एरिया बनाने के लिए भाजपा के चेयर मैन प्रत्याशी लखन केशरी और सभी सभा सद प्रत्याशियों का जीतना आवश्यक है।

इस अवसर पर भाजपा नेता प्रेम शंकर सिंह, बिना मिश्रा, जय शंकर पांडेय, कृष्ण दास गुप्ता, भानु अग्रवाल, गोपी निषाद, आशीष मिश्रा, रमेश केशरी, राजेश शुक्ल, अमर सिंह पटेल, मंजेश सेठ, सिंटू सेठ , जगत नारायण पाण्डेय, अमरेश तिवारी,कल्लू केशरी, हरी मोहन पांडेय, हरी कांत, भोले सिंह, उमा शंकर पाठक सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad