Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: अलग-अलग स्थानों से तीन तीन वाहनों में मिले चार मृत समेत 70 गोवंश, सात गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस ने शनिवार को टिकरी, नवाबगंज व अंधियारी समेत अलग-अलग स्थानों से कंटेनर डीसीएम सहित तीन वाहनों को पकड़ा। इसमें 70 गोवंश मिले और सात आरोपित पकड़े गए। नवाबगंज पुलिस ने प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर पलेएं गांव के पास चेकिंग शुरू कर दी। कंटेनर चालक पुलिस को देखकर अधिंयारी टोल प्लाजा का बैरियर को तोड़कर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने कंटेनर का पीछा कर लिया। बैरियर लगाकर थाना नवाबगंज के पास चालक, खलासी और एक अन्य आरोपित को पकड़ लिया। दूसने कंटेनर को पुलिस चौकी लालगोपालगंज की पुलिस ने अधिंयारी टोल प्लाजा पर हिरासत में ले लिया। कंटेनर से 32 गोवंश मिले, जिसमें चार की मौत हो चुकी थी। इसी तरह नवाबगंज के समीप कंटेनर से पुलिस ने 28 गोवंश बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान 11 पशुओं को लादकर कोलकाता जा रहा डीसीएम चालक पुलिस को देख कर वाहन को छोड़कर भाग निकला। इंस्पेक्टर नवाबगंज अनूप सिंह ने बताया कि सलमान निवासी मैलानी, मैलानी लखीमपुर खीरी, मजीद पुत्र पीर मोहम्मद खैरहाना महाराजपुर रायबरेली, अली जान निवासी गौधौरा, महमूदाबाद सीतापुर पकड़े गए। नकदी 16750 बरामद हुए हैं। पुलिस अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मेंडारा व घाटमपुर गोशाला में सभी गोवंशों का दवा व मेडिकल परीक्षण कराकर भेज दिया गया है। मेंडारा गोशाला में मृत पशुओं का पशु चिकित्साधिकारी अशोक यादव ने पोस्टमार्टम किया। गोवंशों का अंतिम संस्कार करवाया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad