प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के फूलपुर मे सार्वजनिक जमीनों पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने अधिवक्ता के नेतृत्व मे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। ग्रामीणों ने तालाब, खलिहानों, खेल का मैदान पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर शनिवार से धरना शुरू किया है। जनहित में क्रमिक धरना 8 अप्रैल शनिवार सुबह 10 बजे से धरना शुरू किया है। बता दें कि ग्राम पंचायत उधोपुर खगिया परगना सिकंदरा तहसील फूलपुर जनपद प्रयागराज की सार्वजनिक जमीन सुरक्षित जमीनों जैसे तालाब, खलिहानों, खेल का मैदान आदि पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराकर सीमांकन (चिन्हित) कराने हेतु ग्रामीण द्वारा गांव के वरिष्ठ नागरिक अधिवक्ता जगदीश प्रसाद यादव के नेतृत्व मे अनिश्चितकाल धरना शुरू किया।साथ मे पवन मिश्रा (गुड्डू), छोटे लाल यादव (जड़ी काका), अमरनाथ यादव, मिथुन मिश्रा, सुरेश भगत, बिट्टू यादव, चंद्र बहादुर यादव, अमरपाल यादव (पन्नालाल), डॉ राजेंद्र यादव, महेश सोनी, सुरेंद्र मौर्य(बच्चा), कुंदन मिश्रा, रामदुलार यादव एडवोकेट, चंद्रपाल सोनी, शैलेंद्र मिश्रा (फौजी), पप्पू मिश्रा, दयाशंकर यादव एडवोकेट, पंकज कुमार यादव एडवोकेट आदि ग्रामीण शामिल हैं।