प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में छात्रा से युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। मऊआइमा की छात्रा प्रयागराज में कोचिंग करती है। इंटरनेट मीडिया पर छात्रा की बिहार के युवक से दोस्ती हो गई। युवक अपनी बहन का कोचिंग में दाखिला कराने के बहाने प्रयागराज शहर के एक होटल में रुक कर छात्रा को बुला कर नशीला पदार्थ खिलाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर के फरार हो गया।
छात्रा किसी तरह मऊआइमा घर आई और आप बीती स्वजनों को बताई। पीडित छात्रा की तहरीर पर मऊआइमा पुलिस ने शनिवार को सुदील कुमार महतो पुत्र हरिदेव महतव पूर्वी चम्पारण बिहार निवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीडिता को मेडिकल चेकअप के लिए जिला महिला अस्पताल भेज कर पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।