प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। केसरवानी वैश्य सभा (धर्मशाला) के द्विवार्षिक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार रजनीश केसरवानी को दोबारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चुना गया।
केसरवानी वैश्य सभा (धर्मशाला) प्रांगण ठाकुरदीन का हाथा बहादुरगंज में हुए इस चुनाव का संचालन सभा के अध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता, प्रमुख मंत्री राजेश गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष गोरखनाथ केसरवानी ने किया।
चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होते ही सर्वप्रथम अध्यक्ष के पद पर रजनीश केसरवानी का नाम प्रस्तावित किया गया। अध्यक्ष पद पर अन्य किसी का नाम प्रस्तावित ना होने पर उन्हें सर्वसम्मति से सत्र 2023-2024 एवं 2024-2025 के लिए अध्यक्ष चुना गया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वो सत्र 202-2022 एवम 2022-2023 के सर्वसम्मति से अध्यक्ष रह चुके हैं ।
अध्यक्ष के चुनाव के पश्चात बैजनाथ केसरवानी एवं महेश केसरी को उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया तथा उप प्रबंधक पद पर निशांत गुप्ता (निशू) एवं धर्मेंद्र केसरवानी को चुना गया।
धर्मशाला के प्रबंधक के पद पर रवि गुप्ता का चयन सभा के द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है इस चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में सभा के पूर्व अध्यक्ष हरीश चंद गुप्ता (भाई जी), धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष एवम सभा के वरिष्ठतम सदस्य राम जी केसरवानी, धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मीकांत केसरवानी सत्यप्रकाश केसरवानी, मिश्रीलाल केसरवानी, अनूप केसरवानी, राकेश केसरवानी एवं ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट के मंत्री सुनील कुमार केसरवानी (पप्पू कटरा) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा केशरवानी समाज के तमाम दानदाताओं व प्रतिष्ठित लोगों ने इस चुनाव के दौरान सक्रिय रूप से भागीदारी किया।