प्रयागराज (राजेश सिंह)। सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने विद्यार्थियों उज्जवल भविष्य की कामना की । सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने कहा कि जो विद्यार्थी सफल हो गए हैं उनको हम सभी मातृशक्ति की अनेकों शुभकामनाएं और आशीर्वाद। इसी तरह आगे अच्छे नंबर से पास हो हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। जो बच्चे किसी कारणवश बोर्ड परीक्षा में असफल हो उन्हें किसी प्रकार का तनावग्रस्त नही होना चाहिए।यदि किसी कारण वश इस परीक्षा में सफल ना हो पाए हैं तो आगे प्रयास करें उन्हें सफलता अगलेबार बहुत अच्छे अंको से मिलेगी। अच्छे अंक से प्राप्त करने के लिए आज से ही प्रयास करें साथ में सफल विद्यार्थी के लिए मेरी परिवार ,रिश्तेदार ,पड़ोस सभी से निवेदन है कि बच्चों को किसी प्रकार का तनाव ना दें ।यह उम्र बहुत ही तूफान की होती है बच्चे कोई भी कदम उठाने में कोई भी संकोच नहीं करेंगे ।अतः घर का वातावरण स्वस्थ रखें तनाव मुक्त रखें। शिक्षार्थी को किसी प्रकार का अवसाद नहीं होना चाहिए ।सब के बच्चे अपने आप में अनोखे होते हैं। सब में कोई न कोई योग्यता होती है बस उसे तलाश कर तराशने की आवश्यकता है ।इसलिए आगे बहुत सारे रास्ते हैं सबको अच्छी मंजिल मिलेगी परंतु मेहनत लगन के साथ करनी है। इस असफलता से प्रतिज्ञा कर ले मुझे समाज का एक आदर्श नागरिक बनना है ।कभी-कभी असफलता भी विद्यार्थियों को बहुत ही आगे बढ़ाने का काम करती है जीवन को सफल बना देती है इस असफलता को अब दुबारा नहीं जीवन में आने देंगे यह प्रतिज्ञा करें और अपने कर्तव्य का पालन करें। विद्यार्थी जीवन बहुत ही संयम का होना चाहिए। नियम बंद होना चाहिए। त्याग पूर्ण होना चाहिए सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान गरीब विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क शिक्षा संबंधी सामग्री का वितरण करती रहती है ।इस अवसर पर सीए श्री सुधीर कुमार शुक्ला ,अनुश्री शुक्ला ,चित्रांगद शुक्ला ,नीलिमा, डॉली ,शोभा, अन्नपूर्णा, सुमन ,इंदिरा ,शकीला, सबीना ,मोंटू ,विद्या ,अलीशा, सिंपल, नीतू, शालू सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । सभी ने शुभकामना दी और उपहार दिया आशीर्वाद दिया भोजन का कार्यक्रम सबीना के घर में हुआ। सभी ने ईद त्यौहार मनाया ।एक दूसरे को गले लगाया और गीत संगीत का कार्यक्रम किया सबने मिलकर सीवईं खाई। सभी बच्चों ने इस अवसर पर जमकर आनंद लिया और खूब मन से पढ़ने का संकल्प लिया।