मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
नए शिक्षण सत्र को लेकर क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों में भारी उत्साह देखने को मिला।वहीं नए शिक्षण सत्र के प्रथम दिन एस जी टी पब्लिक स्कूल मेंडरा के प्रबंधक पत्रकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।प्रिंसिपल पवन तिवारी के नेतृत्व में स्कूल में बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी नई कक्षा को गुब्बारों से सजाया।बच्चों के साथ शिक्षकों में भी उत्साह देखने को मिला।प्रिंसिपल ने बच्चों को टाइम टेबल के साथ किताबों और अन्य जरूरी बातों की जानकारी दी।शिक्षकों द्वारा भी बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर पूनम मैम,शिवानी मैम,ममता मैम, जया मैम और रबीना मैम ने भी प्रवेश उत्सव में शामिल रही।