मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील क्षेत्र में शुक्रवार शाम माैसम ने मिजाज बदला और तेज अंधड़ के साथ तेज बारिश गिरी। तेज हवाओं व धूल भरी आंधियाें से कई पेड़ गिर गए, टिन शेड व छप्पर उड़ने से लोगों का नुकसान हो गया। बिजली के तार टूटने से गांंवों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ गई। शुक्रवार शाम करीब चार बजे माैसम ने तेवर बदले और तेज हवाओं के साथ आंधी चलने लगी। अंधड़ के कारण मेजा क्षेत्र में कई जगह पेड़ गिर गए तथा विद्युत विभाग के तार टूट गए।
मेजा के गुनई गांव निवासी अशोक दुबे के घर के सभी कमरों के सीमेंट चादर टुकड़ों में तब्दील हो गया। कमरे रखा सारा सामान भीग गया। अशोक ने बताया कि दो मई को बेटी की शादी थी और एक माह पहले ही आंधी बारिश ने घर को उजाड़ दिया। सभी कमरों के सीमेंट चादर टुकड़ों टुकड़ों में टूट गया जिससे उनके सामने आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई। तुफान से उनके घर के कुछ सीमेंट चादर टूटकर घर में गिरा और कुछ टूटकर खेतों की तरफ उड़ गया। वह परिवार सहित घर में ही थे। किसी तरह बाहर भागकर अपने को बचाया। सभी कमरों के सीमेंट चादर टूटने से वह आहत हो गए।