मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मई माह के तीसरे शनिवार को मेजा तहसील में एसडीएम मेजा अनुभव कन्नौजिया की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 169 शिकायतें आईं। इनमें से राजस्व विभाग के 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शेष के लिए टीम गठित कर दी गई।शिकायतों के के क्रम में राजस्व के 62,पुलिस विभाग के 47,विकास के 28,समाज कल्याण के 3,स्वास्थ्य के 2 और अन्य विभाग के 27 शिकायतें रही।सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी ने संबंधित मामलों के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर एक सप्ताह में सभी मामलों को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया है।
इस मौके पर तहसीलदार मेजा डॉक्टर विशाल शर्मा,आपूर्ति निरीक्षक श्याम मोहन, एनटी मेजा राजेंद्र सिंह, एनटी ललतारा अनुरुद्ध सिंह, एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय,एडीओ समाज सुशांतु पांडेय सहित मेजा,मांडा व खीरी थाने से संबंधित पुलिस तथा सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।