प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अतीक के वकील खान शौलत हनीफ की निशानदेही पर धूमनगंज पुलिस ने 9 एमएम की कंट्रीमेड पिस्टल और तीन कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। इसमें एक आईफोन है। मोबाइल की जांच की जा रही है। पिस्टल के बारे में भी पूछताछ चल रही है। पिस्टल और मोबाइल की बरामदगी सौलत के धूमनगंज स्थित घर से की गई है।
उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या के विवेचक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दी गई अर्जी में कहा गया था कि आरोपित के पास आज भी ऐसे कई अहम राज मौजूद हैं, जिसका खुलासा होना आवश्यक है।
खान शौलत के जरिए कई अहम जानकारियां अतीक तक पहुंचाई जाती थीं, जिसके साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं। जानकारियां और किसको-किसको भेजी गई हैं, इसका पता लगाया जाना भी आवश्यक है। इस कार्य के लिए पुलिस की अभिरक्षा में आरोपित को सात दिनों के लिए सौंपा जाए। अर्जी में यह भी कहा गया था कि उमेश पाल की तस्वीर और लोकेशन खान शौलत द्वारा ही शूटरों तक पहुंचाया गया था।
बता दें कि उमेश पाल के अपहरण केस में अतीक अहमद, अशरफ, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ, इसरार, आबिद प्रधान, जावेद, फरहान, मल्ली और एजाज अख्तर आरोपी थे। कोर्ट ने जिन तीन लोगों को दोषी करार दिया उनमें अतीक अहमद, उसका वकील खालन सौलत हनीफ का भी नाम शामिल था।