मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के उपरौड़ा गांव में पिता की डांट से नाराज़ किशोर लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नही चला। जिससे परेशान परिजनों ने घर से लापता होने की पुलिस को सूचना दी है।
मेजा थाना क्षेत्र के उपड़ौरा गांव निवासी धनंज्जय तिवारी का इकलौता बेटा प्रथमेश तिवारी (13) बरी गांव स्थित एक स्कूल में आठवीं का छात्र है। बुधवार को प्रथमेश स्कूल से पढ़ाई कर घर लौटा तो खाना पीना करने के बाद पड़ोस में रहे आम तोड़ने चला गया। दूसरे व्यक्ति में आम तोड़ने की जानकारी धनंज्जय तिवारी को हुई तो उन्होंने बेटे का डांट लगाई। इस डांट से नाराज प्रथमेश घर से शाम चार बजे के लगभग कहीं चला गया, जो अब तक नहीं लौट सका। छात्र के लापता हो जाने से प्रथमेश की मां देवकला व दो बहनों का रोते-रोते बुरा हाल है। पिता ने बताया कि बेटे के संभावित स्थानों पर खोजबीन के बाद पुलिस को तहरीर देते हुए लापता बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई।