मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मिशन लाइफ लाइन के तत्वाधान में वन विभाग मेजा की टीम द्वारा बोलन नाथ धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बता दें कि ऐतिहासिक महाभारत कालीन प्रसिद्ध बाबा बोलन नाथ धाम कुंड की धार्मिक मान्यता दूर-दूर तक प्रसिद्ध है, किन्तु लम्बे समय से अपेक्षित साफ - सफाई के अभाव में मन्दिर के आस पास गन्दगी का अम्बार लगा हुआ था। क्षेत्रीय वन अधिकारी अजय सिंह एवं माँ साधना चैरिटेबल फाउन्डेशन के अध्यक्ष अनिल मिश्र ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को सुबह से ही कुंड के आस पास की गन्दगी साफ करने में जुट गए। टीम का नेतृत्व कर रहे रेंजर अजय सिंह ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए जागरुक किया गया । क्षेत्रीय वन अधिकारी मेजा ने ग्रामीणों को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण करने की अपील की। माँ साधना चैरिटेबल फाउन्डेशन के अध्यक्ष, अनिल मिश्र ने युवाओं से जल प्रदूषण रोकने के उपाय और जल से फायदे के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान मेंडरा रामधारी बिन्द, प्रेरणा परमार्थ स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित कई लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया।