Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मुकेश शुक्ला बने उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम के कोच.



मेजा,प्रयागराज (दीपक शुक्ला) राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप में मेजा,प्रयागराज के राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी मुकेश शुक्ला को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला वालीबाल संघ,प्रयागराज के चेयरमैन एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन.एच.नाथ ने बताया कि मुकेश शुक्ला ने वॉलीबाल खेल विशेषज्ञ के रूप में एन.आई.एस कोच का कोर्स किया है,साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेडरेशन इंटरनेशनल डी. वॉलीबाल (एफ.आई.बी.बी) लेबल-1 बीच वॉलीबाल के कोच भी है। जिन्हें चंदन नगर (हुगली) कोलकाता,पश्चिम बंगाल में 27 मई से 1 जून 2023 तक होने वाली " 45वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालक व बालिका वॉलीबाल चैम्पियनशिप " हेतु उत्तर प्रदेश के बालकों की वॉलीबाल टीम का कोच मनोनीत किया गया है। विदित हो कि गत 11 से 14 मई 2023 तक उत्तर प्रदेश सरकार के खेल निदेशालय एवं प्रदेशीय क्रीड़ा संघ के समन्वय से आगरा जनपद में सबजूनियर बालकों की स्टेट वॉलीबाल चैम्पियनशिप हुई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश की बालकों की वॉलीबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन किया गया। चयन के पश्चात 15 मई से 25 मई तक गोरखपुर में बालक एवं बालिका टीमों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। वहीं गोरखपुर से 26 मई को चयनित उत्तर प्रदेश की बालक टीम के सभी खिलाड़ी पूरी टीम के साथ कोलकाता के लिए प्रस्थान कर चुके है। उक्त राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश सहित कुल 24 राज्यों की टीमें भाग ले रही है। वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत मुकेश शुक्ला,पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी एवं जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला के सुपुत्र है। जिन्हें उत्तर प्रदेश राज्य के बालकों की वॉलीबाल टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके मनोनय पर जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष प्रभात राय, कोषाध्यक्ष के.बी.एल.श्रीवास्तव, के.पी.सिंह, रामाश्रय राय, देवेंद्र नाथ शुक्ला, प्रभाकर चौबे, बी.एल.यादव, आर.पी.राय, सियाराम यादव, अल्ताफ अली, फूलचंद गुप्ता, जावेद अख्तर, नीरज श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, सुरेंद्र सिंह, धनन्जय राय, अभिषेक सिंह, पंकज त्रिपाठी व प्रांजल आदि ने अपनी शुभकामना के साथ बधाइयां देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad