Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नवनिर्वाचित सभासद के घर में घुसकर बेटे को पीटा और तमंचा दिखाकर धमकी दी

SV News

जगहट होने पर स्कूटी से भागे नकाबपोश तीनों बदमाश

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। नगर पंचायत भारतगंज के नवनिर्वाचित सभासद के घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने सभासद के बेटे से मारपीट की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जगहट होने पर तीनों बदमाश स्कूटी से भाग गए। पुलिस को तहरीर देकर सभासद ने मामले में कार्यवाई की मांग की है। 
थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बे के वार्ड संख्या तीन गारोपुर की सभासद सीमा देवी ने भारतगंज पुलिस चौकी पर तहरीर दी कि बुधवार रात वे अपने पति गुलाब शंकर के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मिर्जापुर गयी थीं। घर पर उनका बेटा अंशू और एक किशोरी बेटी ही थे। गुरुवार रात जब वे घर वापस लौटीं, तो घटना की जानकारी हुई। बुधवार रात लगभग दो बजे तीन नकाबपोश छत फांदकर घर में घुस आये। घर में घुसकर बदमाशों ने सभासद के बेटे अंशू के साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से भयभीत अंशू और उनकी बहन ने शोरगुल करना शुरू किया, तो तमंचा लहराते हुए कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। तीनों अज्ञात बदमाश घर से निकलकर एक स्कूटी से भाग गये।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad