प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के खुल्दाबाद के अटाला में जीत के जश्न के दौरान पटाखे बजाने को लेकर पार्षद और पूर्व पार्षद आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों को पुलिस ने थाने में बैठा लिया। देर रात तक उनसे पूछताछ की जाती रही। हालांकि देर रात तक किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी थी।
वार्ड नंबर 100 से शनिवार को सरफराज पार्षद पद पर निर्वाचित हुए। यहां मोइनुद्दीन भी पार्षद रह चुके हैं। शनिवार को जीत के बाद सरफराज समर्थकों संग जश्न मना रहे थे। इसी दौरान पटाखे बजाने को लेकर उनका मोइनुद्दीन से विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को थाने उठा लाई। देर रात तक उनसे पूछताछ चलती रही। इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। विवाद की सूचना पर उन्हें थाने लाया गया है। पूछताछ चल रही है।