मेजा के विभिन्न विद्यालयों में दिया गया आग से बचाव को लेकर प्रशिक्षण
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा फायर स्टेशन की टीम ने जागरुकता अभियान के क्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आग से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। बता दें कि फायर सर्विस के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय के निर्देश पर सोमवार को मेजा तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में फायर स्टेशन मेजा की टीम ने जागरुकता अभियान में आग से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान फायर कर्मियों ने फायर रिस्क निरीक्षण व प्रशिक्षण दिया। फायर स्टेशन प्रभारी राजेंद्र तिवारी ने बताया कि इस समय आग से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान फायरमैन सियाशरण सिंह, सुनील पाण्डेय, गंगाराम यादव, रामकुमार यादव सहित आदि फायरकर्मी मौजूद रहे।