मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा कोतवाली से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर हौसलाबुलंद चोरों ने मेजा खास बाजार से दिन दहाड़े लैपटॉप चोरी होने से दुकानदारों में भय व्याप्त है।मिली जानकारी के अनुसार सादाब आलम पुत्र मंजूर अहमद निवासी मेजा ने अपने निजी मकान में शू हाउस की दुकान खोल रखी है।उसी में एक्सिस बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक कार्य कर रहा था। पीड़ित सदाम द्वारा कोतवाली मेजा में दी गई तहरीर के मुताबिक ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने के लिए उसने वैष्णवी कम्प्यूटर इन्दिरा भवन सिविल लाइन्स प्रयागरण से एम.पी.लैपटाप खरीदा था जिसकी रसीद अपने पार्टनर विकास सिंह के नाम प्राप्त किया था। लेपटाप की कीमत 55 हजार रूपया है।गुरुवार को दोपहर लगभग ढाई बजे दिन मेजा खास स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र खुला छोड़ कर थोड़ी देर के लिए अपने घर चला गया था। इसी बीच ग्राहक सेवा केन्द्र से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी करके उठा ले गया।
वापस लौटने पर ग्राहक सेवा केन्द्र के अन्दर लैपटाप नहीं दिखाई दिया। तो उसके होश उड़ गये और आनन फानन में आस-पास के दुकानदारों से पूंछ तांध की किन्तु कोई 'अता-पता नहीं चला।पीड़ित ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए चोरी गया लैपटाप बरामद किए जाने की गुहार लगाई है।