सोजत सिटी, हरियाणा (महेश सोनी)। सोजत पेयजल समस्या को लेकर आज सोजत उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा गया रखी पानी की बड़ी टंकी की मांग समाधान नहीं होने पर धरने के लिए मजबूर वार्ड वासी वार्ड संख्या 29 मोड़ भट्टा बस्ती में पानी की भारी किल्लत है कॉलोनी के लोगो को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है कई गलियों में पानी की पाइप लाइन तक नही जिसके कारण इस तेज धूप में लोग पीने के पानी के लिए दूर दूर से लाने के लिए मजबूर हो चुके हैं और रुपए देकर बाहर से पानी का टैंकर डलवाना उनकी आमदनी से ज्यादा खर्चा हो गया है कई बार सभी वार्ड वासियों ने और पार्षद लक्की जोशी ने भरपूर प्रयास कर जलदाय विभाग अधिकारी से इस बारे मे बात की लेकिन कोई समाधान नहीं ,पेयजल अधिकारी महोदय ने कहा की जब तक पानी की टंकी नही बनती इसका समाधान हमारे पास नही।है इस बात को लेकर सभी वार्ड वासियों में रोष व्याप्त हो गया लोगो ने कहा कि किया पानी हमारा हक नही और पार्षद द्वारा जो नया वाल लगवाया गया उसे समय पर चालू ओर बंद क्यू नही किया जाता ओर अधिकारी महोदय की इस बात से हम सभी सहमत नही है पिछले लंबे समय से पानी की टंकी की मांग बार बार उठाई गई लेकिन कोई फायदा नही मिला अब सभी वार्ड वासियों ने निश्चय किया कि अगर हमारी मांग ओर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो हम लोगो को मजबूरी में विवश होकर आम जनता के साथ महिला बच्चो सहित धरना प्रदर्शन करना होगा ,,,लेकिन उपखंड अधिकारी ने वार्ड वाशियो की बात को गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग अधिकारी से वार्ता कर समाधान का कहा ओर वार्ड के लोगो को अस्वशास दिया की जल्दी ही उनकी मांग को पूरा किया जाएगा , ज्ञापन देते समय मौजूद पार्षद जोगेश कुमार लकी जोशी , महेश चांडक , सोजत के समाजसेवी महेश सोनी , संतोष सिंह , मनोहर पालड़िया , पंकज सेन , राजेंद्र माली , पारसमल सिंगाडीया , जुगलकिशोर दवे , रतन बंजारा , रणजीत राजपुरोहित , पारस प्रजापत , प्रशांत जोशी , जोरावर सिंह , जवरी लाल अग्रवाल , छगन सोलंकी , भरत सोलंकी , महेश सेन आदि मौजूद रहे।