Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पहले चरण के मतदान के लिए ढाई लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी, अति संवेदनशील केंद्रों पर खास इंतजाम

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए डीजीपी मुख्यालय ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। बृहस्पतिवार को होने वाली मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय के चुनाव प्रकोष्ठ ने प्रदेश के समस्त जनपदों के मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता का विविध कारकों के आधार पर आकलन करते हुए अति संवेदनशील प्लस तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों का चिन्हीकरण करते हुए पुलिस प्रबंध किए है।
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 33 जनपदों व चार पुलिस कमिश्नरेट में मतदान होना है। समस्त अति संवेदनशील प्लस व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

वहीं, लाइसेंसी शस्त्र धारकों का सत्यापन तथा स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर शस्त्र जमा कराए गए हैं। अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, फुट पेट्रोलिंग तथा घुड़सवार पुलिस नियमित पेट्रोलिंग कर रही है। समस्त मतदान केंद्रों का राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय पर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में चुनाव प्रकोष्ठ तथा चुनाव कंट्रोल रूम का गठन कर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया सेल लगातार आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाहों आदि पर कार्रवाई कर रही है।
अब तक समस्त जनपदों में अभियान चलाकर 15,698 गैर जमानती वारंटियों, 6354 वांछित अभियुक्तों तथा 281 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 14 अभियुक्तों पर रासुका की कार्रवाई की गयी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत 1101 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर इनमें से 831 को गिरफ्तार किया गया है। गुण्डा अधिनियम के तहत 7337 अभियुक्तों का चालान कर 2012 को जिला बदर कराया गया। इसके अलावा करीब 4000 अवैध शस्त्र, 4500 से ज्यादा कारतूस, 3470 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। साथ ही, अवैध शराब के 1700 से ज्यादा कारोबारियों को दबोचा गया। शांति भंग की आशंका में 5.50 लाख से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गयी है, जबकि 6.50 लाख लोगों को पाबंद कराया गया है। करीब 8.20 लाख वाहनों का चालान और 7426 वाहनों को सीज किया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad