Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सराफा बाजार में दौड़ रही गुलाबी नोट, सोने-चांदी के आभूषणों की बढ़ी मांग

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आरबीआई की ओर से दो हजार के नोट चलन से वापस लेने की घोषणा के बाद तमाम ट्रेड से जुड़े व्यापारी भले ही गुलाबी नोट लेने से कतरा रहे हो, लेकिन सराफा बाजार में ऐसा नहीं है। प्रयागराज के सराफा बाजार में दो हजार की नोट खूब दौड़ रही है। लोग गुलाबी नोट खपाने के लिए सराफा बाजार में इन्वेस्ट कर रहे हैं। प्रयागराज में जहां सराफा बाजार में एक दिन का औसतन कारोबार पहले 12 से 14 करोड़ का था, वह अब बढ़कर 20 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। कारोबार बढ़ने से इस पेशे से जुड़े व्यापारी भी खासा उत्साहित हैं। ज्वैलरी कारोबार में अचानक उछाल आने के बाद खासकर सोने-चांदी के बिस्कुट की मांग बढ़ी है। माना जा रहा है कि जिन लोगों के यहां गुलाबी नोट ज्यादा थी वह अब उससे सोना खरीद रहे हैं। ताकि बैंक की किसी भी तरह की लिखा पढ़ी से बचा जा सके। इसके चलते सोने के दामों में एक से डेढ़ हजार रुपए प्रति दस ग्राम उछाल अब तक आ चुका है। चांदी के दाम भी तकरीबन एक हजार रुपए प्रति किलो बढ़े हैं। श्री गणेश ज्वैलर्स के अनूप वर्मा ने बताया कि दो हजार रुपए के नोट आम लोगों के पास तो कम है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास इन नोटों की कमी नहीं है। वहीं, दूसरी ओर चौक स्थित मीरगंज व रानी मंडी की गलियों में स्थित सोने की दुकानों में भी ग्राहक खरीदारी के लिए आ रहे हैं। एक कारोबारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो 20 से 25 लाख रुपये तक के सोने की बिस्कुट खरीदने की बात कर रहे हैं। इसमें 50 ग्राम और 100 ग्राम सोने के बिस्कुट की डिमांड ज्यादा है। इलाहाबाद ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि दो हजार का नोट लीगल है, इस वजह से कारोबारी इसे ले रहे हैं। यह बात सही है कि बीते कुछ दिन से बाजार में आने वाले अधिकांश ग्राहक दो हजार रुपये की नोट लेकर ही आ रहे हैं। बहुत से लोगों ने आगामी सहालग सीजन के लिए अभी से ही अपनी बुकिंग करवा ली है। इस समय प्रयागराज में प्रतिदिन के सराफा बाजार में औसतन कारोबार 20 करोड़ से ऊपर हो जाने का अनुमान है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad