Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: मेजा के परानीपुर में मानक से ज्यादा खनन पर छः लाख का जुर्माना, करछना मे भी छापेमारी

SV News


SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मेजा परानीपुर में शासन की टीम ने मानक से ज्यादा खनन पर छः लाख रुपए का जुर्माना किया है और करछना में भी टीम ने छापेमारी की है। अवैध खनन की जांच को शासन से आई टीम ने गुरुवार को मेजा के परानीपुर में पड़ताल की। टीम के सदस्यों को दो स्थानों पर मानक से अधिक खनन होता मिला। इस पर क्रमश: ढाई लाख और साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं, टीम करछना के मढ़ौका और बसवार गांव में भी पहुंची। जबकि सदर तहसील में नीरतपुर और जहांगीराबाद गई।अवैध खनन तो कहीं नहीं मिला, लेकिन जहांगीराबाद में एक रास्ता बना था, जिससे पहले खनन वाहन गुजरते थे। इसे तुड़वा दिया गया। 
अवैध खनन को लेकर पिछले कुछ दिनों से शासन गंभीर है। दो दिन से शासन की टीम प्रयागराज में हैं। जिले में अवैध खनन के हालात सामान्य मिले, लेकिन कुछ खामियों पर लगातार जुर्माना किया जा रहा है। कार्रवाई में लखनऊ से आई टीम के साथ ही जिले से एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय, ज्येष्ठ खनन अधिकारी अशोक कुमार, एसडीएम सदर अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad