प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में मंगलवार को लीडर रोड पर स्थित होटल मिलन के सामने होटल पर ठहरे हुए दो व्यक्तियों निलेश कुमार निवासी झारखंड की स्कॉर्पियो वाहन संख्या जेएच 01 पीएक्स 3550 तथा दीशांत कुमार निवासी नई दिल्ली के नये वाहन (बिना नंबर की) टोयटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर कार में अचानक आग लग गई। सुचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। जिस समय वाहनों में आग लगी उस समय वाहनों के मालिक होटल के अंदर कमरे में सो रहे थे। जब उन्हें पता हुआ तो होटल से बाहर निकल कर आए।
प्रयागराज: अग्निशमन टीम ने बुझाई होटल के बाहर गाड़ियों में लगी आग, चेक होंगे होटलों के पार्किंग स्थल
الثلاثاء, مايو 16, 2023
0
Tags