प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर चार के सामने ब्रिज के नीचे चाय की दुकान पर सिलिंडर फटने से आग लग गई। इससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। इसी दौरान एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए सिलिंडर में लगी आग को बुझाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। राहत की बात यह रही कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। इलाहाबाद हाईकोर्ट गेट नंबर चार के सामने बने पुल के नीचे बड़ी संख्या में चाय पान और नाश्ता के दुकानदार ठेले पर दुकान लगाते हैं। यहां पर कई अस्थायी चाय के स्टाल भी लगे हैं। सोमवार को दोपहर में एक चाय के दुकान पर लगे सिलिंडर में आग लग गई। बताया गया कि सिलिंडर की पाइप फटने से आग लगी थी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। दोपहर का समय होने के कारण यहां पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता और वादकारी भी मौजूद थे। आग की लपटें उठते देख लोग भागने लगे। इसी दौरान बगल में चाय बेचने वाले संदीप नामके एक युवक ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए सिलिंडर में लगी आग को बुझा दिया।