प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के थाना घूरपुर में पिछले दिनों अवैध वसूली व खनन के मामले में एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर व दरोगा को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि अवैध वसूली, अवैध खनन व तमाम अनुशासनहीनता के मामले में आए दिन थाना घूरपुर सुर्खियों में रहता है। हमेशा लापरवाही व अवैध वसूली के आडियो वायरल होते रहते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से अनुशासनहीनता के कारण प्रभारी निरीक्षक घूरपुर अश्वनी कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। उसी थाने के दरोगा राजेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। इन दोनों के विरुद्ध पृथक-पृथक विभागीय जांच कराई जा रही है।