प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगानगर में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सराय लिली उर्फ खोजापुर में बंद कमरे में लैब टेक्नीशियन की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस पंहुची है। बताया जाता है कि फूलपुर ब्लॉक परिसर में बबली राम जाटव पुत्र स्वर्गीय पतिराम निवासी सुरेरी जौनपुर में के रहने वाले थे, जो प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर रहे थे।
15 मई को ड्यूटी करने के उपरांत अपने आवास ब्लॉक परिसर फूलपुर में आए और अपने आवास पर आराम करने लगे। सुबह चौकीदार द्वारा दरवाजा खुलवाने पर न खुलने से अनहोनी की आशंका हुई, तो उन्होंने पास पड़ोस के लोगों को अवगत कराया। लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना कोतवाली फूलपुर को दी गयी। मौके पर पुलिस और डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, एसीपी मनोज सिंह व एसएचओ फूलपुर अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला गया तो पाया गया कि बबली राम जाटों की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। परिजनों को सूचित कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।