मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिरसा नगर पंचायत मे शांतिपूर्वक मतदान जारी है। मतदान खत्म होने के करीब एक घंटे पहले ही सिरसा टाल चौराहे पर समर्थकों का हुजूम इकट्ठा हो गया है। जिससे मतदान देने जा रहे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। बता दें कि दिनभर शांतिपूर्वक मतदान हुआ वहीं करीब साढ़े चार बजे के करीब से पांच बजे तक समर्थकों का हुजूम मतदान केंद्र श्रीराम प्रताप इंटर कॉलेज के पास टाल चौराहे पर लगा रहा। काफी भीड़ लगी हुई है।