मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित शपथ समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार उर्फ लखन केशरी ने खचाखच भरे पंडाल में मौजूद सिरसा के नागरिकों के समक्ष चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने का संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि एक एक कर सभी वादों को पूरा करने का प्रयास होगा।यह कार्य सिर्फ वादों को निभाने का जी नहीं सिरसा के चहुमुखी विकास का है।उसे हर हाल में सभी के सहयोग से पूरा किया जायेगा।अध्यक्ष ने श्री कृष्ण को जनता की उपमा देते हुए कहा कि जिस तरह से श्री कृष्ण ने महाभारत में पांडवों का साथ दिया था,ठीक उसी प्रकार से सिरसा की जनता ने भाजपा के कार्यकर्ता का साथ देकर सिरसा के विकास को आगे बढ़ाने में मदद की।उसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास होगा।
उन्होंने विकास की कड़ी में बाबा भोले का प्रचीनतम मंदिर "श्रीनाथ मंदिर" का सौंदर्यीकरण, गंगा नदी पर पक्के घाट का निर्माण,नगर में सीवर लाइन आरोपित कर सफाई व्यवस्था, सिरसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत कर 30 शैया का अस्पताल बनाना, बमनौटी मुहल्ला स्थित लगभग 150 वर्ष पुराने प्राथमिक और उच्चतर विद्यालय के भवनों का नवीनीकरण, कन्याओं के लिया इण्टरमीडिएट कॉलेज को डिग्री कॉलेज के रूप में मान्यता दिलवाना, राष्ट्रीयकृत और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की अधिकतम शाखा हेतु प्रयास, 'सिरसा महोत्सव' के माध्यम से सांस्कृतिक को बढ़ावा देना, सब्जी मंडी की स्थापना, सुलभ शौचालयों की स्थापना, निःशुल्क वैवाहिक स्थल निर्माण कराना,सर्वशिक्षा अभियान के तहत नगर को पूर्णतः साक्षर बनाने का प्रयास, राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को भव्य रूप से मनाना, कृष्णानगर मुहल्ले में "द्वारिकाधीश मन्दिर" का निर्माण, नगर पंचायत कार्यालय में नागरिकों का सम्मान एवं अपेक्षित कार्यों का निस्तारण, विकास की विस्तृत कार्य योजना को क्रियान्वित करना, अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा हेतु एक कान्वेन्ट स्कूल की स्थापना,लड़कियों और महिलाओं को
स्वाभिमान से जीने हेतु अवसर उपलब्ध कराना
, कम्प्यूटर क्लासेज़ की समुचित व्यवस्था,इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना एवं सिरसा नगर को एजुकेशन हब के रूप में पहचान दिलाना,राष्ट्रीय और प्रादेशिक सरकारों द्वारा नगर पंचायत स्तर पर योजनाएं उपलब्ध कराना, पात्र लाभार्थी को पारदर्शी तरीके से लाभान्वित करना और अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों के प्रति सचेष्ट रहते हुए पूरी निष्पक्षता, ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना मेरी प्रतिबद्धता होगी।उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में विकास को लेकर चुनौतियां बहुत है,फिर भी सिरसा की जनता के प्यार व सहयोग से सभी कार्य पूरा करने का प्रयास जारी रहेगा।