मेरी जीत प्रयागराज की जनता के भावनाओं की जीत होगी: अजय कुमार श्रीवास्तव
प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव ने रोड शो निकाल अपनी ताकत और समर्थन का अहसास कराया। हजारों की संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहनों से लोग निकले तो शहर जाम सा हो गया।सपा के लाल -हरे झंडे लहराते, सिर पर लाल टोपी लगाए हुजूम ने धरती पुत्र मुलायम सिंह जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद के साथ आजम खां एवं शिवपाल यादव, इंद्र जीत सरोज जिंदाबाद के भी नारे लगाए।
दोपहर लगभग एक बजे सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य सभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन से रोड शो को झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर अपने सम्बोधन में पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए पूरे उत्साह के साथ काम कर रही है। उन्होंने भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों को दूसरेएवं तीसरे स्थान पाने के लिए संघर्ष रत बताया। कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने मेयर पद पर अजय कुमार श्रीवास्तव को उनकी लम्बी अवधि के समाजसेवा में जुटे रहने एवं सरल तथा मिलनसार व्यवहार के चलते मैदान में उतारा है जो सोने में सुहागा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों, आम जन विरोधी कार्यों एवं प्रदेश में क़ानून के राज की जगह जंगल राज कायम हो जाने से जनता त्राहि त्राहि कर रही है।उन्होंने दावा किया कि मेयर सहित पार्षद के सर्वाधिक प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के जीतेंगे। मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव ने शहर को “ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी “तथा नगर निगम की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और सर्व सुलभ बनाने के लिए समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरी जीत प्रयागराज़ की जनता की भावनाओं की जीत होगी।
रोड शो पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन से शुरू होकर शहर के बालसन चौराहे होते हुए आनंद भवन, कर्नल गंज, मनमोहन पार्क, राजापुर, हीरा हलवाई, सुभाष चौराहा,नुरुल्ला रोड, अतर सुईया, बलुआघाट, इ.सी. सी., जीवन ज्योति अस्पताल होते हुए समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में समापन किया गया।नगर निगम में शामिल सभी 100 वार्डों के प्रत्याशीगण अपनी अपनी टीम के साथ रोड शो में शामिल होकर अपनी ताकत और समर्थन का अहसास कराया।
रोड शो में प्रमुख रूप से सपा के वरिष्ठ नेता के. के. श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, विधायक श्रीमती विजमा यादव, गीता शास्त्री, एम एल सी डॉ मान सिंह यादव,संदीप पटेल, डॉ निसार अहमद पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, अंसार अहमद, राधेश्याम पटेल, बासुदेव यादव, जोखू लाल यादव, संदीप यादव, श्याम लाल पाल, नरेन्द्र सिंह, कमल सिंह यादव, पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, आर. एन. यादव, अमर नाथ मौर्या, दान बहादुर मधुर, रविन्द्र यादव एडवोकेट, राम सुमेर पाल, इसरार अंजुम, महबूब उस्मानी, रमाकांत पटेल,वजीर खां, अभिमन्यु पटेल, मो गौस, ओ पी यादव, राम मिलन यादव, सचिन श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, कमला यादव, मंजू यादव, निशा शुक्ला, अखिलेश गुप्ता, नवीन यादव, मयंक यादव जोंटी, अजय सम्राट, कुलदीप यादव, महेन्द्र निषाद, रूप नाथ यादव,आदि सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।