मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के परानीपुर गांव स्थित श्री सुदिष्ट ब्रह्म धाम बबा महराज दर्शन करने गए युवक की बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन करने पर भी कहीं कुछ पता नही चला। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा नगर पंचायत के पूराजगन्नाथ मुहल्ला निवासी कमलेश कुमार यादव ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 मई रविवार को सुबह 7 बजे वह परानीपुर स्थित बाबा महाराज का दर्शन करने गया था। मंदिर के समीप बाइक खड़ी कर अंदर दर्शन करने चला गया। वापस लौटा तो उसकी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस गायब थी। काफी खोजबीन करने पर भी बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने मेजा थाने के जेवनिया पुलिस चौकी व सिरसा पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।