Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

नवनिर्मित मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति 3 को होगी स्थापित, विशाल भंडारा 5 को

 

Svnews

मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

क्षेत्र के अहिरन का पूरा(नंदगांव) दरी मेजा में नवनिर्मित मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना के लिए सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। राधा कृष्ण मंदिर निर्माण एवं मन्दिर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा पाठ 3 मई को किया जायेगा।इसके उपलक्ष में एक मई को गांव से बोलन धाम तक शोभा यात्रा निकाली गई और 2 मई को शोभा यात्रा क्षेत्र के भाइयां स्थित प्रणामी मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।शोभा यात्रा में घोड़ा और "हाथी के साथ महिलाओं और पुरुषों द्वारा हाथी घोड़ा पालकी,जय कहैया लाल की"के उद्घोष से वातावरण भक्ति मऊ हो गया।मुख्य यजमान यजमान श्रीमती चंद्रकली  पत्नी रामचरित्र यादव ने बताया कि समस्त ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से भव्य शोभा यात्रा के बाद 3 मई को विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना अनुष्ठान और  प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा।4 मई को  अखंड हरि कीर्तन का शुभारंभ होगा और 5 मई को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। ग्रामीणों द्वारा  सामूहिक रूप से आयोजित इस कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में भक्ति मय माहौल है।इस दौरान कृपा शंकर यादव,उमाशंकर,जटाशंकर,मुनिशंकर,शिवशंकर,अंगद राम,हनुमान प्रसाद,दयाराम,अंकित,राहुल,सक्षम,राज,सुमित,युवराज और राखी सहित भारी संख्या में बच्चे व महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad