मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बुधवार को मेजा तहसील सभागार में खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ब्लॉक दिवस आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों की संख्या कम रही।
बता दें कि माह के प्रथम बुधवार व तृतीय बुधवार को ब्लॉक दिवस आयोजित किया जाता है। लेकिन नगर पंचायत चुनाव के पहले ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया था। उसके बाद निकाय चुनाव में लगी आचार संहिता खत्म होने के बाद बुधवार को खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद के नेतृत्व में ब्लॉक दिवस आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों की संख्या कम रही।