Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एक ही छत के नीचे बसेगा उद्योगों का संसार, चारों दिशाओं में खुलेंगे इंडस्ट्रियल पार्क

SV News
इंडस्ट्रियल पार्क, सांकेतिक फोटो 

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इनवेस्टर्स समिट के बाद संगमनगरी में इंडस्ट्रियल पार्क खोलने की पहल शुरू हो गई है। शहर के चारों दिशाओं में निजी औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। एक ही छत के नीचे हर तरह के उद्योगों के लिए उत्पादन, भंडारण और वितरण की सुविधा मिल सकेगी। ऐसे औद्योगिक पार्कों में सहकारी समितियों के जरिए उद्योगों को लगाने के लिए प्रोत्साहन देने की तैयारी है। बंजर और कृषि उपयोग में न आने वाली भूमि पर औद्योगिक पार्क बसाने के लिए जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। सिटीजन इंफ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियों ने इसके लिए हाथ बढ़ाया है। सिटीजन इंफ्रा वेंचर्स की ओर से किसानों से निष्प्रयोज्य भूमि लीज पर लेने के लिए पहल शुरू हो गई है। ऐसे औद्योगिक पार्क चारों दिशाओं में खोलने की तैयारी है।
कौशाम्बी में 15 एकड़ से अधिक भूमि इसके लिए मिल गई है। अंदावा, कोरांव, फाफामऊ और सोरांव इलाके में जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन मिलते ही निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इससे जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। नई निवेश नीति में सरकार ने निजी औद्योगिक पार्कों की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके तहत 10 से 50 एकड़ भूमि में निजी औद्योगिक पार्क विकसित किए जा सकते हैं। इसके लिए भूमि की खरीद और अनुबंध पर स्टांप ड्यूटी में छूट का प्रावधान किया गया है। जिसके चलते जिले के उद्यमी इस ओर आकर्षित हुए और पार्क के लिए भूमि की तलाश में जुट गए हैं। औद्योगिक पार्क में चहारदीवारी, सीसी रोड, नाली, कलवर्ट, बिजली, पेयजल व सीवेज का विकास करने की जिम्मेदारी निजी प्रवर्तक की ही होगी। इसक लिए करीब 90 फीसदी तक सरकार अनुदान देगी। पहले तीन साल तक निजी प्रवर्तक से एक फीसदी का साधारण ब्याज लिया जाएगा। जबकि, चौथे साल से ब्याज दर छह फीसदी सालाना होगी। उद्योग नीति में कहा गया है कि 10 एकड़ से अधिक जमीन का मालिकाना हक रखने वाले जिला उद्योग केंद्र में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विभाग की ओर से शर्त रखी गई है कि यह जमीन पुश्तैनी होने के साथ खसरा खतौनी में अपडेट होनी चाहिए।
निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए आवेदन के बाद उद्योग विभाग के अधिकारी जमीन का परीक्षण करेंगे। जमीन की लोकेशन, आवागमन की कनेक्टिविटी आदि मापदंडों को परखा जाएगा। इसके बाद जमीन पर ले-आउट के अनुसार नियोजित तरीके से भूखंड काटे जाएंगे। इस संबंध में सरकारी मानकों के मुताबिक ही नक्शा पास किया जाएगा। औद्योगिक पार्क की भूमि खरीदने के लिए स्टांप ड्यूटी पर सौ फीसदी छूट का प्रावधान किया गया है।

एक औद्योगिक पार्क में सौ से अधिक उद्योगों को स्थापित करने का लक्ष्य है। जिले में चार औद्योगिक पार्कों के लिए प्रदेश सरकार से वार्ता की जा रही है। सहकारी समितियों को भी इन पार्कों में न्यूनतम लागत पर ऋण दिलाकर मनचाहा उद्योगों को स्थापित कराया जाएगा। ताकि लोग छोटे-छोटे समूहों में कुटीर और लघु उद्योग लगाकर आत्म निर्भर बन सके।- निशीथ वर्मा, चेयरमैन-सिटीजन इंफ्रा वेंचर्स प्रालि. प्रयागराज।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad