मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिंहपुर गांव मे गुरुवार की सुबह घर में हुए आपसी विवाद से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी शनि निषाद (20) पुत्र स्व. बनवारी लाल निषाद गुरुवार की सुबह घर में हुए आपसी विवाद की वजह से फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। सूत्रों की मानें तो घर के सदस्यों से शनि का विवाद हुआ था। जिससे तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।