मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के बंधवा गांव में भीषण सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ रहा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया। जहां रास्ते में दुसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के डेलौंहा गांव निवासी पवन जैसल (22) पुत्र लालचंद्र जैसल अपने दोस्त रुपक मिश्रा पुत्र बिल्लू मिश्रा निवासी भगनपुर थाना करछना के साथ बुधवार की शाम करीब छः बजे बाइक से मेजारोड की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह लोग मेजा के बंधवा गांव के समीप स्थित मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें मौके पर ही रुपक मिश्रा (24) पुत्र बिल्लू मिश्रा निवासी भगनपुर थाना करछना की मौके पर ही मौत हो गई। साथी पवन गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुचना पर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा पुलिस टीम के साथ पंहुचे और गंभीर रूप से घायल युवक को नाजुक हालत में तत्काल अस्पताल भिजवाया। जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई मे जुट गए। मौजूद लोगों की मानें तो मृतक पवन जैसल की शादी 12 अप्रैल को सिकरा गांव की चंदा के साथ हुई थी। शादी बीते अभी डेढ़ महीने भी नहीं हुए थे कि शादी में मिली नई बाइक से दोनों दोस्त जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौत हो गई।