मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बनवारी खास ग्राम पंचायत में सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद ग्राम संगठन के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत बनवारी खास में प्रधान संघ मांडा ब्लॉक अध्यक्ष राधिका देवी द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम संगठन का मनोनयन किया गया। सात दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतीक पांडेय बीएमएम, सविता सिंह व रंजना मौर्या सीआरपी ने एक सप्ताह में सात समूहों को ट्रेनिंग दी। शुक्रवार को समापन अवसर पर ग्राम संगठन में कंचन देवी अध्यक्ष, ललिता देवी उपाध्यक्ष, साधना देवी सचिव, मालती देवी उपसचिव व सीता देवी कोषाध्यक्ष मनोनीत की गयीं। नव मनोनीत पदाधिकारियों को समूहों के कार्य, व्यवसाय, बैंक लोनिंग आदि की जानकारी दी गयी। समापन पर प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राजमणि द्विवेदी ने सभी प्रशिक्षकों व नव मनोनीत पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।