मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली कटरा के उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सरोज, उपनिरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी व आबकारी निरीक्षक विवेक दुबे, आबकारी निरीक्षक अखिलेश चन्द्र त्रिवेदी व पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से डीसीएम वाहन संख्या यूपी 17 एटी 6159 को पकड़ा गया। वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त डीसीएम वाहन में लदी हुई 960 बोतल/750ml की 80 पेटी, 3600 बोतल/375ml की 150 पेटी व 7200 बोतल/180ml की 150 पेटी, इस प्रकार कुल 380 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(रॉयल ग्रीन रिच ब्लेन्डेड व्हीस्की) बरामद हुई। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा में आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।