Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में तालाब पर मिट्टी खोदते समय मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के पकलोर गांव के तालाब में गांव के ही कुछ बच्चे मिट्टी खोद रहे थे कि अचानक मिट्टी का ढेर बच्चों के ऊपर गिर पड़ा। जिससे वहां मौजूद चार बच्चे मिट्टी के ढेर में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही परिजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचकर किसी तरह मिट्टी के ढेर में दबे चारो बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे सूरज बिन्द को मृत घोषित कर दिया। 
हंडिया कोतवाली क्षेत्र के पकलोर गांव निवासी सूरज बिन्द पुत्र देवराज बिन्द (10) अपने बड़ी बहन पूजा बिंद 13 तथा अनीता पुत्री नंदलाल बिंद 15, राधा पुत्री नगीना बिंद 16 आदि बच्चों ने गांव के तालाब से मिट्टी खोदकर अपने घर ला रहे थे। जहां बृहस्पतिवार सुबह समय करीब 10 अचानक मिट्टी का ढेर चारों बच्चों के ऊपर गिर पड़ा, जिसके मलबे में दबकर बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। 
तालाब के बगल भैंस चरा रहे एक युवक ने देखा तो वह घबरा गया और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। घटनास्थल पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों के साथ ग्राम प्रधान रंजीत भारतीय सहित गांव के तमाम लोगों ने मिट्टी के ढेर में दबे बच्चों को बाहर निकाला। मृतक सूरज तीन बहनों में इकलौता भाई था। वह कक्षा चार में पढ़ता था। देवराज मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करता है। ग्राम प्रधान सहित गांव के तमाम लोगों के आग्रह पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सुपर्द कर दिया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad