Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

अखिल भारतीय रैगर महासभा के युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

SV News

पाली, राजस्थान (सरदार कर्मपालसिंह सवाली)। सोमवार को अखिल भारतीय रैगर महासभा व युवा प्रकोष्ठ पाली की सयुक्त प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन वरिष्ठ नागरिक सभा भवन करण सिंह जी की चाली पांच मौखा पुलिया पाली सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट द्वारा की गई कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मौर्य ने किया। समारोह में जिला सचिव विनोद भंसाली कोषाध्यक्ष प्रकाश भट्ट उपाध्यक्ष किशन खोरवाल मंगलाराम बारोलिया सचिव राजेंद्र चौहान रामलाल चौहान रमेश भट्ट शेषाराम कुर्डिया सोजत ब्लॉक अध्यक्ष मोती लाल मौर्य मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक अध्यक्ष मांगी लाल रोहट ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल पाली शहर अध्यक्ष अमित बालोटिया पाली तहसील अध्यक्ष राकेश बोहरा रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल जगदीश चौहान ओमप्रकाश तुंगरिया युवा प्रकोष्ठ के महासचिव मनीष तिलक भट्ट कोषाध्यक्ष रवि बालोटिया उपाध्यक्ष मुकेश जगरिवाल सचिव ओमप्रकाश तँवर पाली तहसील अध्यक्ष सुरेश सुखाड़िया पाली शहर अध्यक्ष कैलाश भंसाली रायपुर तहसील अध्यक्ष शिवलाल जाटोलीया घनश्याम मौर्य डॉ राधेश्याम नोगिया मोहित फुलवरिया मदन सुखाडिया एडवोकेट चन्द्रगुप्त चौहान शंकर दोलिया आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिला मीडिया प्रभारी रामलाल चौहान ने बताया कि बैठक की शुरूआत संत रविदास व बाबा साहबे डॉ अंबेडकर को दीप प्रज्वलित कर गई ततपश्चात आखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. नवल साहब (सेवानिवृत्त आई. ए.एस.) के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एजेंडे के अनुरूप कार्यकारिणी बैठककर में निम्नानुसार प्रस्ताव लिए गये। समाज मे व्याप्त कुरीतियों मृत्यु भोज दहेज प्रथा समाज के विभिन्न आयोजन में कपडों के लेनदेन आदि को मिटाने के लिए कार्ययोजना हेतु विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। समाज मे शिक्षा के लिए कार्य कर समाज में शिक्षा व महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करने की कार्ययोजना तैयार करते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए निर्णय लिया गया।
अखिल भारतीय रैगर महासभा के सदस्यता अभियान को सतत आगे बढाने व महासभा के कुशल संचालन के लिए वित्तिय प्रबंधन के बारे में विचार विमर्श कर प्रस्ताव लिया गया
महासभा की आगे विभिन्न ऐजेंडो गतिविधियों के सफल संचालन के लिए विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा समाज के राजनीतिक रूप से पिछड़ेपन व राजनीतिक हक के लिए चर्चा कर राजनीतिक जागरूकता के लिए अभियान के लिए निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी जिला पदाधिकारियों ब्लॉक पदाधिकारियों व सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad