मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
रविवार को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने टीसेन गांव के बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता बनारसी मौर्या के आवास पर बैठ कर सुना।
इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात के कार्यक्रम में पर्यावरण के सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रसिद्ध जापानी वनस्पति शास्त्री अकीरा मिया वाकी के तकनीक का उल्लेख किया है उससे आने वाले समय में भारत इस दिशा में एक क्रांति करेगा ।
श्री शुक्ल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत एक वर्ष से प्रयागराज का जिला प्रशासन यहां की पंचायत ग्रीन इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर मिया वाकी के विधि पर आधारित वृक्षारोपण अभियान चला रहा है उससे आने वाले दिनों में प्रयागराज जनपद पर्यावरण के प्रयासों का देश में अग्रेसर बनेगा ।
इस अवसर पर मांडवी शरण दुबे , प्रधान रविन्द्र शुक्ल, राजपति शर्मा, बनारसी मौर्या, विनय प्रकाश, विश्वास शुक्ल, कृष्ण जी , ओम प्रकाश, बाबू लाल मौर्या, शिव दास, श्री कृष्ण शुक्ल,कृष्ण देव , दिलीप शुक्ल, शेखर द्विवेदी, हरी मोहन पांडेय, श्याम जी शर्मा , भोले सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।