Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राष्ट्रीय शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष का मना 54वां जन्मदिन

SV News

राजसमंद, राजस्थान (सरदार कर्मपालसिंह सवाली)। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व आमेट ब्लॉक अध्यक्ष उदयसिह चारण का आज 54 वा जन्म दिन बहुत ही सादगी पूर्वक आगरिया विद्यालय में मनाया गया, हाल ही में चल रही दसवीं एवं, बारहवीं कक्षा की ओपन बोर्ड परीक्षा मे लगे वीक्षको द्वारा परीक्षा समाप्ति पश्चात स्नेह भोज का अयोजन रखकर मनाया गया। केंद्राधीक्षक रमेश चंद्र चाहर, परीक्षा केन्द्र प्रभारी कुलदीप पारीक, सतर्कता प्रभारी किशनलाल गुर्जर, वीक्षक गुलाब चन्द भील, राजवीर सिंह, मनफूल पारीक, कैलाश चंद्र शर्मा, पुरण कुमावत, ललित दास, अलका दाधीच, विजय लक्ष्मी, जगदीश चन्द्र भील,अंजली कंवर, कन्हैया लाल, सपना कुमावत, दीपिका सोनी, इत्यादि शिक्षको ने उदय सिंह चारण को मेवाड़ी पगड़ी , और उपरना, पहना कर स्वागत किया गया और सभी ने उनकी दीर्घायु और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । यह जानकारी परीक्षा केन्द्र प्रभारी कुलदीप पारीक ने दी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad