मारवाड़ जंक्शन, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। सीबीईओ शंकर सिंह उदावत एवं एसीबीईओ धन्नाराम परिहार के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा कार्यालय के आरपी व उप-प्राचार्य ने विगत 5 वर्षों के दौरान आरपी के पद पर रहते हुए शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट, उल्लेखनीय, शानदार व सराहनीय सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता के साथ अहम भूमिका अदा करते हुए निष्ठा व समर्पण के साथ अपने कर्तव्य का भली-भांति निर्वहन किया। डॉ.रेगर ने अपने सेवाकाल में कठिनतम विकट परिस्थितियों का सामना किया है।
जिला कलेक्टर ने डॉ. हापूराम रेगर को उत्कृष्ट कार्मिक सम्मान से नवाजा
الجمعة, يونيو 02, 2023
0
Tags