मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरुवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा गोसौरा कला में सहायक विकास अधिकारी सुदामा राम गावड़े की अध्यक्षता में गहमागहमी के बीच कोटे की दुकान को लेकर चुनाव संपन्न हुआ।
सहायक विकास अधिकारी उरुवा सुदामा राम गांवड़े ने अपने सूझ बूझ से चुनाव सम्पन्न कराया। कोटा के चुनाव में कंचन यादव पत्नी कृपा शंकर यादव और चंद्र कली पत्नी कमलेश कुमार आमने-सामने रहीं। मतदान के पश्चात कंचन यादव 166 मत और चंद्र कली 158 मत मिले। गोसौरा कला की राशन दुकान कंचन यादव के पक्ष में गया। इस उक्त मौके पर ग्राम सचिव पवन कुमार पटेल, ग्राम प्रधान राम मनोहर, सफाई कर्मी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।